भगवान श्री गणेश के 12 नामों का संस्कृत मैं संकलन श्री गणेश द्वादश नाम स्तोत्र के प्रतिरूप में जाना जाता है।
गणेश द्वादश नाम स्तोत्र
ॐ सुमुखश्चैकदन्तश्च कपिलो गजकर्णकः.
लम्बोदरश्च विकटो विघ्ननाशो विनायकः॥
धूम्रकेतुर्गणाध्यक्षो भालचन्द्रो गजाननः.
द्वादशैतानि नामानि यः पठेच्छृणुयादपि॥
विद्यारम्भे विवाहे च प्रवेशे निर्गमे तथा.
संग्रामे संकटे चैव विघ्नस्तस्य न जायते॥
श्री गणेश द्वादश नाम स्तोत्र हिंदी में अनुवाद
१.सुमुख २.एकदन्त ३.कपिल ४.गजकर्ण ५.लम्बोदर ६.विकट ७.विघ्ननाश ८.विनायक ९.धूम्रकेतु १०.गणाध्यक्ष ११.भालचन्द्र १२.गजानन;
इन बारह नामों के पाठ करने व सुनने से छः स्थानों जैसे विद्यारम्भ, विवाह , प्रवेश(प्रवेश करना), निर्गम(निकलना) , संग्राम और संकट में सभी विघ्नों का नाश होता है
श्री गणेश द्वादश नाम स्तोत्र के लाभ
भगवान् श्री गणेश की साधना में श्री गणेश द्वादश नाम स्तोत्र को बेहद प्रभावशाली माना जाता है। धर्म शास्त्रों के अनुसार श्री गणेश द्वादश नाम स्तोत्र का पाठ करने से मनुष्य जीवन के सभी विघ्नों का नाश होता है।
श्री गणेश द्वादश नाम स्तोत्र का पाठ कैसे करे
हिन्दू धरम शास्त्रों के अनुसार सुबह जल्दी स्नान करके भगवान् श्री गणेश की तस्वीर या मूर्ति के सामने श्री गणेश द्वादश नाम स्तोत्र का पाठ करे. सर्व प्रथम भगवान् श्री गणेश का आवाहन करें और भगवान् श्री गणेश को सर्व प्रथम आसन अर्पित करें, तत्पश्चात पैर धोने के लिए जल समर्पित करें आचमन अर्पित करें ,स्नान हेतु जल समर्पित करें ,तिलक करें , धुप -दीप दिखाएं ,प्रसाद और दूर्वा अर्पित करें, आचमन हेतु जल अर्पित करें, तत्पश्चात नमस्कार करें। तत्पश्चात श्री गणेश द्वादश नाम स्तोत्र का पाठ करे ।
श्री गणेश द्वादश नाम स्तोत्र हिंदी PDF डाउनलोड
निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर श्री गणेश द्वादश नाम स्तोत्र हिंदी PDF डाउनलोड करे.
श्री गणेश द्वादश नाम स्तोत्र हिंदी MP3 डाउनलोड
निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर श्री गणेश द्वादश नाम स्तोत्र हिंदी MP3 डाउनलोड करे.